लखनऊ। बालागंज निवासी रमाकांत मिश्र की पत्नी अर्चना मिश्रा (34) की मौत निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से हुई। अब वो आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जगह-जगह चक्कर काट रहे हैं।
तीन वर्षीय बेटी को लेकर वे ठाकुरगंज थाने भी गये पर वहां भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। बुधवार को आहत होकर रमाकांत मिश्र सीएमओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने निजी अस्पताल और वहां के डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
सर्जरी के दौरान पत्नी की मौत
रमाकांत मिश्र ने बताया कि 25 अक्टूबर को पत्नी अर्चना मिश्रा को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद तहसीनगंज स्थित निजी नर्सिंग होम में उन्होंने पत्नी को भर्ती कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों उनकी पत्नी को भर्ती करने के बाद तत्काल ओटी में लेकर चले गए। जहां सर्जरी के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई।
पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई
मौत की जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को 100 नम्बर डॉयल कर बुलाया। पुलिस के की ओर से कोई कार्रवाई अस्पताल संचालक के खिलाफ नहीं की गई। रमाकांत अपनी बेटी को साथ लेकर उसको समझाते बहलाते हुए दो दिनों से ठाकुरगंज थाने जा रहा है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।