लखनऊ। डेंगू से वृद्ध महिला मरीज की मौत का मामला सामने आया है। महीला उन्नाव के हसनगंज की रहने वाली है। परिजनों ने पहले मुन्नी शुक्ला (80) को बुखार आने पर स्थानीय निजी, फिर बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां अस्पताल में जांच कराने पर मालूम पड़ा कि वृद्धा को डेंगू है।
नहीं मिला वेंटीलेटर
हालत ज्यादा बिगडऩे पर वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी। बलरामपुर में वेंटिलेटर न मिलने पर तीमारदार मरीज को काकोरी के निजी अस्पताल ले गए। वहां पर वृद्धा ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि डेंगू के इलाज के लिए निजी अस्पताल संचालक ने अधिक रुपए भी वसूले। इस मरीज की मौत की जानकारी भी निजी अस्पताल ने सीएमओ कार्यालय नहीं भेजी। एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि मरीज की मौत की जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में अस्पताल संचालक को नोटिस देकर कार्रवाई करेंगे।