लखनऊ। सिविल अस्पताल में सिर और पेट रोग की बीमारी से पीडि़त मरीजों को दो-चार होना पड़ रहा है। मरीज दूसरे अस्पतालोंं का रुख करने को मजबूर हो रहे हैं। अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन हफ्ते भर से खराब है। इस मामले को लेकर निदेशक डॉ. हिम्मत सिंह दानू का कहना है कि शासन से नई सीटी स्कैन मशीन की मांग की गई है। इसके साथ में पुरानी मशीन को सही कराने की भी मांग की है।
मरीज कर रहे रेफर
मरीजों को जांच के लिए बलरामपुर और लोहिया अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। ओपीडी में करीब 15 मरीजों का रोजाना जांच की जाती है। साथ ही 20 से 25 मरीजों का जांच इमरजेंसी में की जाती है।