
इस कारण इन क्षेत्रों में बच्चे एम आर टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। इसी प्रकार अलीगंज में 26, चंदन नगर में सात, बीएमसी इंदिरा नगर में 7, सिल्वर जुबली में 8 ,सेवा सदन में 8, सहादत गंज में 10 और चिनहट में 5 क्षेत्र ऐसे हैं जो आच्छादित नहीं किए जा सके हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज से स्पष्टीकरण मांगा है कि उनके यहां 76 ईंट भट्ठे अभी तक एमआर अभियान से कवर नहीं किए गए हैं । इसी प्रकार बख्शी का तालाब में भी 38 ईंट भट्टे आच्छादित नहीं किए गए हैं।
इटौंजा में 5 क्षेत्र छूटे हुए हैं ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आउटरीच ,हाई रिस्क एरिया तथा कंस्ट्रक्शन साईट पर विशेष ध्यान देते हुए इनमें 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को एमआर अभियान से आच्छादित किया जाए ।बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके सिंह ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अजय राजा ,डा ए के दीक्षित ,यूनिसेफ से डा संदीप शाही, डा हरेंद्र पंवार तथा शिवा अग्रवाल भी उपस्थित थे। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह ने बताया कि जनपद लखनऊ में अब तक 14 लाख 50 हजार से अधिक बच्चों को एम आर का टीका लगाया जा चुका है। http://www.kanvkanv.com