लखनऊ। गुरुवार को प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन टी वेंकटेश ने बलरामपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की इमरजेन्सी, पैथालॉजी, दवा वितरण कक्ष, पूछताछ कक्ष, पंजीकरण कक्ष और अस्पताल में संचालित समस्त ओपीडी का निरीक्षण किया।
दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी
अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने प्रमुख सचिव को अस्पताल में डाक्टरों की उपलब्धता, स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों व उनके तीमारदारों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रमुख सचिव को बताया कि दिव्यांगजनों व वृद्धजनों की सुविधा के लिये अस्पताल में ई-रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे दिव्यांगजनों व वृद्ध जनों को अस्पताल परिसर में आने-जाने के लिये सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सक्सेना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चर्तुवेदी और सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।