लखनऊ। ऑनलाइन दवाओं की बिक्री के खिलाफ शुक्रवार को प्रदेश भर के मेडिकल स्टोर बंद रखने का ऐलान कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन ऑफ यूपी (सीडीएफयूपी) ने किया है। इससे मरीजों ज्यादा परेशानी होगी। बताया गया है कि लखनऊ में करीब छह हजार मेडिकल स्टोर हैं।
सीडीएफयूपी के संरक्षक गिरिराज रस्तोगी के मुताबिक प्रदेश भर के मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे। सरकार के गलत रवैए की वजह से यह बंदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऑन लाइन दवाओं की बिक्री के लिए सरकार कड़ा फैसला ले। इसकी बिक्री पर रोक लगाई जानी चाहिए। वहीं कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता विकास रस्तोगी ने बताया कि 12 बजे अमीनाबाद में दवा कारोबारी जुटेंगे। उसके बाद अधिकारियों को ज्ञापन सौपेंगे।