बिना फूड लाइसेंस चलती मिली कैंटीनें
लखनऊ। आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) के आदेश पर अभिहीत अधिकारी टीआर रावत के निर्देशन में राजधानी के अस्पतालों की कैंटीनों का निरीक्षण किया गया। अधिकांश कैंटीनें बिना फूड लाइसेंस के चलते पायी गयीं साथ ही यहां भारी गंदगी के बीच खाना तैयार किया जा रहा था। जिस पर नोटिस जारी करने के साथ ही कर्मचारियों को जागरूक किया गया। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि एरा मेडिकल कॉलेज की तीन मेस व एक कैंटीन का निरीक्षण किया गया, सभी बिना लाइसेंस चल रही थीं साथ ही परिसर में गंदगी पायी गयी। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्था में भी कैंटीन बिना लाइसेंस और गंदगी के बीच चलती पायी गयी। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज की जायसवाल कैंटीन भी बिना वैध लाइसेंस के चलती मिली। जीडी गोयनका एवं जयपुरिया की कैंटीन के लाइसेंस अन्य स्थान के लिए जारी पाये गए। इसके अलावा केजीएमयू के सरदार पटेल हॉस्टल में सात मेस व एक कैंटीन तथा विजय लक्ष्मी हॉस्टल में दो मेस व एक कैंटीन के निरीक्षण में सभी जगह सफाई संतोषजनक मिली। सभी को पंजीकरण कराने के निर्देश दिये गए।
टीम द्वारा यूनिटी लॉ डिग्री कॉलेज बरावनकला दुबग्गा एवं अवध हॉस्पिटल अवध चौराहा का निरीक्षण किया गया, जिसमें न तो फूड लाइसेंस था और न ही साफ-सफाई मिली। शेखर हॉस्पिटल इन्दिरानगर के किचन में सीलन के साथ ही गंदगी पायी गयी।
बेसन सहित पांच नमूने सील
एफएसडीए टीम द्वारा लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की कैंटीन से बेसन, किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज की जायसवाल कैंटी से दलिया, सास, सेंवई, साइट्रिक एसिड के नमूने सील कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं।