रोटरी क्लब के संयोजन में हुआ रक्तदान
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में रविवार को फ्री मेडिकल चेकअप व रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब की अध्यक्षा भारती गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवसिया रहे। हलवासिया ने सेवा परमो धर्मा की बात करते हुए कहा कि रक्तदान जाति धर्म की संकीर्णता से ऊपर उठकर किया गया, सर्वोत्तम सेवा कार्य है जिसमें किसी भी जाति धर्म के रक्तदान दाता का रक्त जरूरतमंद रोगी की रगों में आधान किया जाता है।
55 वालंटियर्स ने रक्तदान किया
शिविर में लगभग 55 वालंटियर्स ने रक्तदान किया तथा 110 से अधिक गरीब रोगियों का उपचार किया गया तथा दवाईयां वितरित की गईं। मुख्य अतिथि सुधीर एस हलवासिया द्वारा नेशनल डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में डाक्टरों को तथा रक्तदान दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व नवनिर्वाचित रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ की अध्यक्षा भारती गुप्ता ने पद की शपथ ली तथा ऐसे बहुत से शिविर निकट भविष्य में लखनऊ की मलिन बस्तियों में लगाये जाने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में नरेश अग्रवाल, महेन्द्र रस्तोगी, राजन द्विवेदी, रोहित गोयल, डा. अभिषेक तिवारी, डा. रेनू जैन, अवधेश गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।