लखनऊ। आयुर्वेदिक और यूनानी फार्मासिस्टों की वरिष्ठता सूची अभी तक नहीं बनी है। साल 2000 में फार्मासिस्टों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए थे। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण उक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।
पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाए
पूर्व में मंगाए आवेदन को आधार मानकर साल 2003 में 151 बैकलॉग की नियुक्ति की गई जो पुरानी पेंशन व्यवस्था से अच्छादित हैं, शेष पदों पर नियुक्ति नहीं की गई थी। वहीं साल 2014 में की गई नियुक्ति को साल 2003 को आधार मानते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाए। उक्त बातें राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि शासनादेश के अनुसार 25 फीसदी पदों पर प्रतीक्षा सूची जल्द करते हुए शेष रिक्त पदों को भरा जाए।