लखनऊ। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार के प्रयास से 11 जून से 29 जून तक सघन खोज अभियान किया जा रहा है। इस अभियान केअंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को टीबी के प्रति जागरुक करेंगे तथा टीबी युक्त लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच व उपचार की व्यवस्था उनके आवास पर ही उपलब्ध कराएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
इस अभियान में तथा कभी भी टीबी की खोज किए जाने के उपरांत इलाज शुरू होने पर भारत सरकार की योजना निश्चय पोषण के अंतर्गत इलाज अवधि तक न्यूनतम 6 माह से 24 माह तक प्रत्येक माह 500 डीबीटी के माध्यम से उनको भुगतान भी किया जाएगा। मुक्त अभियान के अंतर्गत जनपद लखनऊ के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर, लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडंबा में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।
वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा
डॉक्टर बीके सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी अवगत कराया कि अभियान के दौरान प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा उपचार पर रखे जाए मरीजों को भी पोषण योजना के अंतर्गत 500 प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा। मुक्त अभियान के दौरान टीम के दल एवं सुपरवाइजर द्वारा क्षेत्र में पढऩे वाले सभी प्राइवेट केमिस्ट शॉप पर एच1 शेड्यूल की सूचना प्राप्त की जाएगी। इससे संबंधित सूचना को भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
5 लाख लोगों की 10 दिन में स्क्रीनिंग
सघन खोज अभियान के दौरान जनपद लखनऊ में 18 तारीख से 28 जून के बीच 50 फील्ड सुपरवाइजर तथा एक मोबाइल सुपरवाइजर, सुपरविजन में 765 कर्मचारियों का दल करीब 5 लाख लोगों की 10 दिनों में स्क्रीनिंग व स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था उनके निकटतम आवास के पास ही उपलब्ध कराएंगे।