लखनऊ। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी मांग रखी है। मांग में कहा गया है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सीधे विभाग या अस्पताल से संविदा पर नियुक्ति दी जाए। संघ की ओर से जारी अपनी पांच सूत्रीय मांग पत्र को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, निदेशक समेत अन्य अधिकारियों को भेज दिया है।
यह है मांग
वहीं संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह यादव और महामंत्री सच्चितानंद मिश्रा ने बताया है कि सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सीधे संस्थान द्वारा भुगतान करने की व्यवस्था की जाए। सेवा प्रदाता फर्म को हटाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य समान वेतन की व्यवस्था की जाए, केंद्र सरकार के न्यूनतम वेतन 18 हजार किया जाए, आश्रितों के इलाज के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की जाए, नर्स व महिला कर्मचारी को एनआरएचएम की भांति वर्ष में 21 सीएल प्रदान किया जाए।