गोंडा। एएनएम की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। वहीं पीडि़त परिवार ने सीएचसी केन्द्र पर तैनात एएनएम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को लिखित में सूचना दी है। बताया गया है कि पीडि़त परिवार से सुविधा शुल्क न मिलने से एएनएम ने लापरवाही बरती थी।
पांच हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग
परिवार के मुखिया राजेंद्र कुमार ने एएनएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 16 अक्टूबर को मेरी पत्नी काजल को प्रसव पीड़ा हुई। 108 एंबुलेंस की मदद ली। जब एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हुई तो परिवार के लोग अपने साधन से सीएचसी ले गए। मौके पर ड्यूटी पर एएनएम ने पत्नी का इलाज शुरू करने से पहले पांच हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग की। मौके पर एएनएम ने बारह सौ रुपये ले लिए।
शिकायत सीएमओ और कोतवाली को
प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और शरीर से खून का रिसाव रुक नहीं रहा था। हालत खराब देख एएनएम ने गोंडा इलाज के लिए ले जाने की बात कही। परिवार वाले इलाज के लिए गोंडा ले गए जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार वालों ने लिखित शिकायत सीएमओ और कोतवाली को दी।
बयान दर्ज कराया
सीएमओ ने मामले की जानकारी के लिए दो सदस्यीय टीम पीडि़त परिवार के घर भेजकर बयान दर्ज कराया। कोतवाली इटियाथोक में घटना के दूसरे दिन ही एएनएम के खिलाफ लिखित शिकायत की गई लेकिन न्याय नहीं मिल पाया।