लखनऊ। समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर संविदा पर काम कर रहे आयुष चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। आयुष डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र योगी ने बताया कि सरकार के रवैये से कर्मचारी परेशान हैं। ऐसे में 2 दिसम्बर को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में एक बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।
ये है मांग
बता दें कि प्रदेश में एनएचएम के तहत संविदा पर करीब पांच हजार आयुष चिकित्सक 9-10 साल से काम कर रहे हैं। यहां तक कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आयुष चिकित्सकों ने ही कार्यभार संभाल रखा है। उक्त बैठक में प्रदेश के प्रत्येक जिले के पदाधिकारी शामिल होंंगे। कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार कोई फैसला इस पर नहीं ले रही है। जबकि बिहार में सरकार ने आयुष चिकित्सकों के लिए फैसला ले लिया गया है। समान कार्य समान वेतन और एचआर पॉलिसी की मांग की जा रही है।