लखनऊ। डफरिन अस्पताल में एक प्रसूता को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर यह आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि शिकायत करने पर अस्पताल प्रशासन ने मरीज को गंभीर बताकर क्वीन मेरी अस्पताल रेफर कर दिया।
यह हुआ था
बालागंज निवासी रवि सोनी ने अपनी पत्नी प्रीति (27) को मंगलवार को प्रसव के लिए डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर को मरीज को एक इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज का हाथ फूल गया, जिससे मरीज को काफी दर्द होने लगा। डॉक्टरों को बताने के बाद भी किसी ने मरीज को नहीं देखा।
नर्स व डॉक्टरों में झड़प
थोड़ी देर बाद ही अचानक पीडि़ता की तबीयत और बिगडऩे लगी। इसे लेकर नर्स व डॉक्टरों में झड़प हो गई। मरीज को क्वीनमेरी रेफर कर दिया गया। हंगामा बढ़ते देख अस्पताल की निदेशक मौके पर पहुंची। और तीमारदारों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों पर कोई असर नहीं हुआ।
गंभीर हो गई थी हालत
इस मामले पर डफरिन अस्पताल की निदेशक डॉ. नीरा जैन ने कहा कि दूसरे अस्पताल रेफर करने पर और एम्बुलेंस समय पर न पहुंचने पर गर्भवती महिला की हालत और गंभीर हो गई। जिसको देख उसके तीमारदारों ने डफरिन अस्पताल में हंगामा काटा। मौके पर दूसरी एम्बुलेंस से मरीज को रवाना किया गया।