लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के वार्ड-2 लापरवाही के चलते मरीजों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगडऩे से तीमारदारों सहित मरीजों हंगामा शुरू कर दिया। आनन-फानन में मामला प्रशासन तक पहुंचा। इस मामले पर प्रशासन ने अपने आप को बचाने की कोशिश की और कह दिया कि लापरवाही नहीं हुई है।
यह बताया भर्ती लोगों ने
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बलरामपुर अस्पताल में भर्ती मरीज को एक ही तरह दवाई का इंजेक्शन लग दिया गया। वार्ड-2 के मरीजों ने बताया कि सुबह 8 बजे पुराने लखनऊ का रहने वाले एक मरीज को वार्ड-2 में बुखार होने के चलते भर्ती कराया गया था। इसके बाद नर्स की ओर से मरीज को इंजेक्शन लगाया गया और मरीज की हालत बिगड़ गई। इसके अलावा एक दो मरीजों को कुछ दिक्कतें हुई।
जिम्मेदार ने यह कहा
इस बारे में अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में बहुत सीरियस मरीज आते हैं लेकिन कभी भी अस्पताल प्रशासन की ओर से इंकार नहीं किया जाता। एक मरीज सुबह 8 बजे आया, जिसको तेज बुखार था। इस वजह से उसको झटके आए, जिससे उसके परिवारिजन बिल्कुल घबरा गए। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद 10 मिनट में मरीज की हालत में सुधार हो गया, मरीज को कोई दिक्कत न हो, इस कारण मरीज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। अब मरीज की हालत पूरी तरह से ठीक है।