लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को और बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। सिविल और बलरामपुर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर को तैयार करने के लिए डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) की शुरुआत हो गई है। डीएनबी कोर्स शुरू होने से अस्पताल से विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार होंगे। सिविल में छह और बलरामपुर 10 छात्रों ने दाखिला ले लिया है। डीएनबी कोर्स शुरू होने से अस्पताल से विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार होंगे।
डीएनबी कोर्स एमडी के समकक्ष
सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि डीएनबी कोर्स एमडी के समकक्ष होता है। अस्पताल में एमसीआई की ओर से पल्मोनरी मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन विभाग में डीएनबी कोर्स की अनुमति मिली है। छह छात्रों ने दाखिला लिया है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, पैथॉलजी, ईएनटी और एनेस्थीसिया विभाग में डीएनबी कोर्स शुरू किया गया है। अब तक 10 छात्रों ने दाखिला लिया है।