लखनऊ। अभावग्रस्त बच्चों के लिये बेहतर सरोकार करने के लिये पीएसी मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को राय उमानाथ प्रेक्षागृह में प्रगति सर्व कल्याण समिति द्वारा आयोजित किये जाने वाले पंजाबी भाषा पर सेमिनार एवं सम्मान समारोह में अवार्ड फ़ॉर एक्सीलेंस 2019 से सम्मानित किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान 3 जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी खुद अनूप मिश्रा अपूर्व ने दी।
निरंतर प्रयास कर रहे
सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा अपूर्व पुलिस की ड्यूटी निभाने के साथ कच्ची बस्तियों और गांव में रहने वाले कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा की राह में आगे बढ़ाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिये पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रयास कर रहे हैं। अनूप ने सरोजनीनगर क्षेत्र के सरैया, दादुपुर, पहाड़पुर व अलीनगर खुर्द आदि गांवों के सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिये कुर्सी, मेज, डेस्क, ब्लैक बोर्ड व खेल सामग्री की व्यवस्था की है।
नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला
इनके द्वारा बच्चों के शैक्षिक, मानसिक और शारीरिक विकास के लिये कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा चुकी हैं। अनूप मिश्रा कई संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई, बुनाई, कुकिंग आदि के नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करवाते हैं।