लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के सीवीटीएस विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ. शेखर टंडन (64) का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह परिवार समेत चंडीगढ़ बेटी के घर में आयोजित एक समारोह में गए थे। केजीएमयू में इसकी सूचना के बाद शोक की लहर दौड़ गई।
बेटी के यहां समारोह में गए थे
वह 1989 से केजीएमयू में तैनात रहे। गोमती नगर के निवासी डॉ टंडन ने केजीएमयू 1989 में ज्वाइन किया था। उन्होंने वर्ष 1977 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमबीबीएस, वर्ष 1982 में एमएस और 1983 में चंडीगढ़ पीजीआई से एमसीएच किया था। डॉ. टंडन पत्नी के साथ चंडीगढ़ में बेटी के यहां एक समारोह में गए थे। शुक्रवार सुबह परिवार की मौजूदगी में ही उन्हें हार्ट अटैक पड़ा।
परिवारीजनों उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद केजीएमयू में अवकाश कर दिया गया। केजीएमयू के कुलपति प्रो.एम.एल.बी.भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.एन.शंखवार और डा. वेद प्रकाश समेत चिकित्सकों ने डा. टंडन के निधन पर शोक जताया है।