लखनऊ। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में एमआर अभियान की सांध्य कालीन समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में एसएमओ,, एनपीएसपी डॉक्टर सुरभि त्रिपाठी ने जनपद लखनऊ की अब तक की प्रगति की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की।
एमआर अभियान को 1 सप्ताह और बढ़ाया गया
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम के सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जोनल अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि पूर्व में जिन एएनएम तथा एचवी की ड्यूटी दूसरे चिकित्सालयों में लगाई गई थी, वह 7 तारीख तक जारी रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्र के स्थान पर एमआर अभियान का सत्र आयोजित किया जाए तथा छूटे हुए बच्चों को प्रत्येक दशा में एमआर का टीका लगाकर जनपद लखनऊ में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए।
डॉ. एम के सिंह ने बताया कि जनपद लखनऊ में एमआर अभियान को 1 सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। अब यह 7 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने आशा प्रकट की कि सभी जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सघन सर्वे करा कर प्रत्येक (9 माह से 15 वर्ष तक के) बच्चे को एमआर का टीका लगवाना सुनिश्चित करेंगे।