लखनऊ। केजीएमयू में आयुष्मान योजना के तहत इलाज ना करने के बाद अब बलरामपुर अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने आए मरीज से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि तीमारदार ने अस्पताल के कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड भी दिखाया लेकिन कर्मचारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
जमा कराया गया शुल्क वापस कराया जाएगा
इधर इस मामले की शिकायत सीएमएस के करने के बाद उन्होंने कहा कि जमा कराया गया शुल्क वापस कराया जाएगा। कैसरबाग के मरीज गुड्डू (55) सोमवार को अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती हुए थे। मरीज के पेट में पस भरा हुआ था, डॉक्टर ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी थी। वहीं मंगलवार को गोल्डन कार्ड दिखाने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा ओटी शुल्क 400 रुपए ले लिया गया। इसके अलावा मरीज का निजी सेंटर में जांच कराकर वसूली भी की गई। यही नहीं तीमारदार ने आयुष्मान का पात्र होने की बात कही तो कर्मचारियों ने मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने की सलाह देने लगे।