लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल को अब डीएनबी कोर्स के संचालन के लिए मान्यता मिलने का इंतजार है। बता दें कि डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी कोर्स) की मान्यता के लिए बलरामपुर अस्पताल में शनिवार को एक सदस्यीय टीम ने करीब दो घंटे तक ओटी, वार्ड और बेड की उपलब्धता समेत अन्य मानकों को देखा।
अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट
वहीं निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि डीएनबी के सदस्य ने मान्यता के लिए अस्पताल का सर्वे किया है। रिपोर्ट आने बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सरकारी अस्पतालों में डीएनबी पाठ्यक्रम शुरु करने की कार्रवाई चल रही है। बलरामपुर अस्पताल में पांच विभागों में डीएनबी पाठ्यक्रम शुरु किया जाना है। इनमें मेडिसिन में चार सीटें, सर्जरी चार, ईएनटी, पैथोलॉजी व एनेस्थिसियां में दो-दो सीटों के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से आवेदन किया गया था।
डीएनबी की टीम ने पूरी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजी है। वहां से अनुमति मिलने बाद यहां पर डीएनबी पाठ्यक्रम शुरू होगा। सिविल अस्पताल में भी डीएनबी की टीम निरीक्षण कर चुकी है लेकिन अस्पताल प्रशासन की मानें तो वहां भी अभी तक डीएनबी कोर्स शुरू करने की कार्रवाई नहीं शुरू हो पाई है।