लखनऊ। उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक सेवा के निदेशक डॉ. सत्य नारायण सिंह का गोरखपुर के जिला परिषद सभागार में राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ ने अभिनंदन किया। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विद्याधर पाठक ने निदेशक डॉ. सत्य नारायण सिंह को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण किया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष ने संवर्ग की समस्याओं से निदेशक को अवगत कराया।
निदेशक ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रांतीय संघ को आश्वासन दिया। कार्यक्रम में इसके अलावा समस्त निर्वाचित पदाधिकारी, मनोनीत पदाधिकारी के साथ जिला अध्यक्ष मँत्री एवँ चीफ फार्मेसिस्ट के साथ साथ भारी सख्या मे फार्मेसिस्ट उपस्थित थे।