लखनऊ। बेरोजगार होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने एक बैठक शनिवार को किया। इस बैठक में प्रदेश भर के होम्योपैथिक फार्मासिस्ट होम्योपैथिक निदेशालय का घेराव करने का फैसला लिया है। बेरोजगार होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तहत निदेशालय पर 25 अक्टूबर को प्रदर्शन किया जाएगा।
600 से अधिक पद होम्योपैथिक फार्मासिस्टों के खाली
फार्मासिस्टों का कहना है कि दो वर्ष से पहले सभी फार्मासिस्टों का पंजीकरण हो चुका है। उप्र. राजकीय होम्योपैथिक अस्पतालों में 600 से अधिक पद होम्योपैथिक फार्मासिस्टों के खाली पड़े हैं। इसका नियुक्ति संबंधित विज्ञापन होम्योपैथिक निदेशालय या अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है।
आश्वासन के बाद अभी तक कोई निर्णय नही
पंजीकृत बेरोजगार होम्योपैथिक फार्मासिस्टों ने 15 अक्टूबर को ईको गार्डेन पर धरना दिया था। परंतु आश्वासन के बाद अभी तक कोई निर्णय शासन-प्रशासन द्वारा नहीं लिया जा सका है। यह निर्णय फार्मासिस्टों की बैठक में लिया गया है। बैठक में अजय चौधरी, प्रदीप, सुशांत, अरुणेश, जितेंद्र, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, अरविंद, प्रवीण, अरविंदए प्रेम, राहुल आदि मौजूद रहे।