लगभग तीन किग्रा एलोपैथिक औषधि लाइडोकेन जब्त की

प्रकरण में समस्त दोषी व्यक्तियों और फर्मा के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। यह जानकारी औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी एके जैन ने दी।
औचक निरीक्षण किया
जैन ने बताया कि महाराष्ट्र के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में स्थित आयुर्वेदिक फर्म द्वारा निर्मित औषधि जब्त की गयी थी, जिसमें जांच के उपरान्त एलोपैथिक औषधि-सिडनाफिल सिट्रेट (वियाग्रा) तथा लोकल एनेस्थेटिक्स लिग्नोकेन उपस्थित पाया गया। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश के औषधि नियंत्रण अधिकारियों द्वारा आयुर्वेदिक अधिकारियों के साथ प्रकरण की सघन जाँच के लिए प्रश्नगत निर्माण इकाई का औचक निरीक्षण किया गया।
ये है टीम
औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी ने बताया कि आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त (औषधि) आरपी पाण्डेय, मुरादाबाद मण्डल के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक, मुरादाबाद राजेश कुमार, औषधि निरीक्षक अमरोहा, आशुतोष मिश्रा, औषधि निरीक्षक बिजनौर, अनुरोध कुमार तथा औषधि निरीक्षक रामपुर की टीम ने छापे की कार्यवाही की।