लखनऊ। इंडियन काॅलेज आॅफ क्रिटिकल केयर मेडिसन के ऐक्रीडीटेशन के सेक्रेटरी डा. पुरुषोत्तम लाल गौतम ने बताया है कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के क्रिटिकल केयर विभाग में आगामी सत्र से दो नए कोर्स प्रारम्भ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केजीएमयू को इंडियन डिप्लोमा इन क्रिटिकल केयर मेडिसन विभाग के अंतर्गत पोस्ट एमबीबीएस सर्टिफिकेट कोर्स एवं इंडियन डिप्लोमा इन क्रिटिकल केयर नर्सिंग को चालू किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
क्रिटिकल केयर विभाग को फायदा
यह कोर्स दो वर्षीय होगा और इन दोनों कोर्स की शुरुआत जनवरी 2019 एवं जुलाई 2019 से की जाएगी। बता दें कि, पोस्ट एमबीबीएस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 2 और इंडियन डिप्लोमा इन क्रिटिकल केयर नर्सिंग के लिए 4 सीटें आवंटित की गई हैं। इन पाठयक्रमों के संचालन के लिए केजीएमयू के क्रिटिकल केयर विभाग के डा. अविनाश अग्रवाल, डा. सुहेल सरवर एवं डा. सैयद अपना योगदान देंगे। इन नए कोर्स की अनुमति मिल जाने से अब केजीएमयू के क्रिटिकल केयर विभाग को आने वाले समय में काफी फायदा मिलेगा। इस पाठ्यक्रम से मरीजों की देखरेख करने में पहले के मुकाबले ज्यादा आसानी होगी।