लखनऊ। सीएमओ की टीम डेंगू से बचाव के लिए लगातार निरीक्षण कर रहा है। सीएमओ टीम के साथ मलेरिया टीम भी सघन जांच में लगी है। इसी क्रम में शनिवार को ठाकुरगंज थाना, सआदतगंज कोतवाली समेत 55 जगह का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी जगह डेंगू के लार्वा पाए गए। सभी जगहों पर लापरवाही बरते जाने पर टीम ने चेतावनी देते हुए सभी को नोटिस जारी की।
यहां पाए गए लार्वा
सीएमओ टीम और जिला मलेरिया की टीम ने शनिवार को अलीगंज, ठाकुरगंज, आलमबाग, चौक, इंदिरानगर समेत कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया। इस दौरान सआदतगंज कोतवाली में लगे कूलरों में भरे पानी में मच्छर के लार्वा पाए गए। इसके साथ ठाकुरगंज थाना, गोलागंज, रिवर बैंक कॉलोनी, पीर जलील वार्ड, समेत कई जगहों पर मच्छर के लार्वा मिले। सीएमओ टीम ने लार्वा समाप्त करने हुए जिम्मेदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया। टीम ने चौक कोतवाली में भी निरीक्षण किया लेकिन यहां कूलरों में मच्छर के लार्वा नहीं पाए गए।