युवाओं को एड्स से बचाव के बारे में किया जायेगा जागरूक

रेडियो मिर्ची द्वारा लाईव कार्यक्रम की प्रस्तुति
उप्र राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक उमेश मिश्रा ने दी। मिश्रा ने कहा कि बाइक रैली के उपरान्त जयपुरिया इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेन्ट के सभागार में रेडियो मिर्ची द्वारा लाईव कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी। साथ ही इन्टीग्रल, रामस्वरूप, बाबू बनारसीदास, डा. भीमराव यूनिवर्सिटी तथा जयपुरिया इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेन्ट के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इंडीस्ट्रीट राॅकर्स बैण्ड द्वारा लोगों को एचआईवी/एड्स से बचाव के बारे में जागरूक किया जायेगा।