लखनऊ। केजीएमयू में इलाज के लिए अब नकद पैसे का लेनदेन खत्म होगा। अब मरीज को भर्ती किए जाने से लेकर डिस्चार्ज होने तक सभी भुगतान स्मार्ट कार्ड से करने होंगे। इसके लिए सभी विभागों में स्वाइप मशीनें लगाई जाएंगी। इलाहाबाद बैंक इन मशीनों को लगाएगा। एक सप्ताह में इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा।
कैशलेस व्यवस्था शुरू की जा रही
केजीएमयू में मरीजों-तीमारदारों के साथ आए दिन हो रही चोरी और ठगी के मामलों पर रोक लगाने के लिए कैशलेस व्यवस्था शुरू की जा रही है। इलाहाबाद बैंक सभी विभागों में स्वाइप मशीन लगाएगा। जिसमें करीब तीस लाख रूपए खर्च होंगे। ये सारे खर्च इलाहाबाद बैंक खुद उठाएगा।
भर्ती किए जाने के समय ही स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा
आईटी सेल के प्रभारी डा. संदीप भट्टाचार्य ने बताया कि मरीज को भर्ती किए जाने के समय ही स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। सभी विभागों में इसके लिए एक काउंटर होगा जहां पर स्मार्ट कार्ड का पैसा खत्म होने के बाद रिचार्च किया जा सकेगा। डिस्चार्ज होने के बाद मरीज को स्मार्ट कार्ड वापस करना होगा। अगर कार्ड में पैसा बचा रहता है तो तुरंत वापस कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार से इसकी टेस्टिंग शुरू की जाएगी।