लखनऊ। शुक्रवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेडक्रास कैसरबाग में प्रशिक्षण/संवेदीकरण द्वारा हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं हॉस्पिटल में कार्यरत समस्त स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. केपी त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला नोडल अधिकारी, तम्बाकू नियंत्रण के द्वारा तम्बाकू से होने वाली बिमारियों के बारे में लोगों जागरूक किया।
स्वास्थ्य भवन में औचक निरीक्षण
वहीं जिला तम्बाकू नियंत्रण इन्फोर्समेंट स्क्वायड टीम ने स्वास्थ्य भवन में औचक निरीक्षण कर कई लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध के अन्तर्गत कोटपा अधिनियम 2003 की धारा-4 के तहत जुर्माना रशीद काटा।
तम्बाकू की लत को छोडऩे की दवा मुफ्त में
इसके बाद डॉ. मयंक चौधरी, जिला सलाहकार द्वारा लोगों को तम्बाकू की लत को छोडऩे की दवा मुफ्त में उपलब्ध होने की जानकारी दी, जिससे आप अस्पताल में आने वाले ऐसे मरीजों को वहां भेजे जो तम्बाकू यूजर्स हो। इसके बाद हॉस्पिटल परिसर को तम्बाकू मुक्त रखने के लिये कोटपा अधिनियम 2003 की धारा-4 के तहत कार्रवाई करने की जानकारी दी गई।