लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय प्रदेश का पहला चिकित्सालय में जिसमें 5 शैय्या वाली वेंटीलेटर संचालित हो रही है। यहां जल्द ही पांच और वेंटीलेटर शासन द्वारा दिया जा रहा है। प्रथम तल पर क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना की जानी है। इस यूनिट में आठ वेंटीलेटर युक्त शैय्या और चार शैय्या हाई डिपेन्डेन्सी यूनिट के लिए होंगी।
12 शैय्या वाली एसएनसीयू भी संचालित
चिकित्सालय में 12 शैय्या वाली एसएनसीयू भी संचालित है। इसमें वेंटीलेटर की जरूरत पडऩे पर नवजात को केजीएमयू रेेफर कर दिया जाता है। नए आए हुए वेंटीलेटर में से प्रत्येक एसएनसीयू यूनिट में एक वेंटीलेटर स्थापित किया जाएगा। ऐसे में जरूरत पडऩे पर नवजात को वेंटीलेटर की सुविधा दे सकेंगे।