नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पैडमैन की रिलीज के कुछ महीनों बाद मासिक धर्म स्वच्छता के संबंध में जागरुकता फैलाने का अपना अभियान जारी रखा है। वह इस संबंध में एक नए अभियान का समर्थन कर रहे हैं जो सेनेटरी नैपकिन प्रयोग करने वाली महिलाओं में 18 प्रतिशत से 82 प्रतिशत के बीच के अंतर को पाटेगी।
हैशटैग18टू82 अभियान नीने आंदोलन का हिस्सा है। अभियान का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुकता फैलाना और दोनों लिंगों और सभी आयु समूहों के बीच मासिक धर्म को लेकर वर्षों पुरानी वर्जनाओं को मिटाना है।
82 प्रतिशत महिलाएं अस्वास्थ्यकर साधनों को अपनाती हैं
पैडमैन में इन मुद्दों को उठाने वाले अक्षय ने अभियान के समर्थन में कहा कि केवल 18 प्रतिशत भारतीय महिलाएं सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करती है वहीं 82 प्रतिशत महिलाएं किसी अन्य अस्वास्थ्यकर साधनों को अपनाती हैं। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म पर खुली और बिना डरी हुई बात ताकतवर है क्योंकि यह वर्जनाओं को तोड़ती है। मासिक धर्म स्वच्छता एक आवश्यक मुद्दा है जिसे हमें अवश्य ही सुलझाना चाहिए।