लखनऊ। दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ी क्विज प्रतियोगिता ओलम्पियाड में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के 2016 बैच के एमबीबीएस छात्र अहमद ओजैर ने ELSEVIER संगठन की आयोजित बेसिक साइंस ओलम्पियाड 2017-2018 में प्रतिभाग किया। अहमद ओजैर ने ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मुख्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 250 मेडिकल कॉलेजों के करीब 20,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल एवं बंग्लादेश के मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
छात्र अहमद ओजैर को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। छात्र अहमद ओजैर की कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्म भट्ट से मुलाकात हुई। कुलपति ने छात्र को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना प्रदान की।