लखनऊ। निजी चिकित्सालय एवं निजी पैथोलॉजी डेंगू रोग की जांच एवं इलाज के नाम पर किसी का आर्थिक दोहन एवं शोषण ना करें। यदि किसी निजी चिकित्सालय या निजी पैथोलॉजी के खिलाफ कोई शिकायत मिलती हैं तो एफआईआर दर्ज कराते हुए संबंधित का पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई कराई जाएगी। यह निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने दी है।
पानी को जमा ना होने दें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की गई है कि डेंगू का मच्छर घर के अंदर रुके हुए साफ पानी में पनपता है तथा दिन के समय काटता है जिसके बचाव हेतु घर के अंदर कूलर, गमलों आसपास रुके हुए पानी को जमा ना होने दें तथा फुल आस्तीन के कपड़े का प्रयोग करें। यह एक साधारण वायरल बीमारी है जिसकी जांच एवं उपचार की व्यवस्था हमारे सभी चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध हैं परंतु कतिपय लोगों द्वारा जनता के बीच में डेंगू रोग की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। जिससे जनता के बीच में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही हैं जो की जनविरोधी है। उन्होंने अपील की है कि इस तरह की भ्रामक सूचनाएं जनसामान्य के बीच ना प्रसारित करें वरना कार्रवाई कराई जाएगी।