
आदर्श जीवन शैली अपनाएं
इस अवसर पर अपने में कुलपति ने आधुनिक जीवन शैली को बढती बीमारियों का कारण बताते हुए कहा कि स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाकर 90 फीसदी बीमारियों को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने वहां मौजूद तमाम आयुष चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने चिकित्सीय जीवन को समाज हित में लगाए, इसके लिए वह स्वयं को निरोगी बनाने के लिए आदर्श जीवन शैली अपनाएं और नियमित व्यायाम के साथ ही खान पान पर विशेष ध्यान दें।
इस कार्यक्रम के दौरान केजीएमयू के विभिन्न विभाग के ट्रेनिंग दी जाएगी। में मुख्य रूप से फिजियोलाॅजी की विभागाध्यक्ष सुनीता तिवारी, फिजियोलाॅजी के प्रोफेसर नरसिंह वर्मा, प्रोफेसर विद्या भूषण एवं ग्लोबल टच इंटरनेशनल के आयोजन सचिव डाॅ संजीव पाण्डेय सहित तमाम आयुष चिकित्सक मौजूद रहे।