लखनऊ| पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला क्षय रोग केंद्र लखनऊ पर आज शहरी स्वास्थ्य केंद्र के लैब टैक्नीशियन के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया| सात दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डेसिग्नेटेड माइक्रोस्कोपिक सेंटर (डीएमसी) के संचालन में आयोजित किया गया| इस प्रशिक्षण में 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया|
राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन हो सकेगी मॉनिटरिंग
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य टीबी मुक्त अभियान 2025 से पूर्व क्षय रोग मुक्त देश बनाने के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार एनएचएम के तहत स्थापित सभी शहरी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्षय रोग से संबन्धित सभी सुविधाएं मरीजों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी| जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.बी.के. सिंह ने बताया कि सभी 53 शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों की भारत सरकार के निक्षय (NIKSHAY) वेब पोर्टल पर आईडी होगी| जिस पर संबन्धित केन्द्रों की मॉनिटरिंग जिला, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन हो सकेगी|