लखनऊ। सड़क सुरक्षा को लेकर शुभम सोतर फाउंडेशन ने शनिवार को जेब्रा फ्लैग कैम्पेन का आयोजन किया। 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यह कैम्पेन आईटी चौराहे पर आयोजन किया। इसका आयोजन लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से किया गया।
स्टॉप लाइन से पहले वाहन रोकें
जेब्रा फ्लैग कैम्पेन के माध्यम से लोगों को सन्देश दिया कि स्टॉप लाइन से पहले ही अपने वाहन को रोकें। इससे जेब्रा क्रॉसिंग को रिक्त छोड़ा जा सके। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में भी बताया गया। इससे आपकी सुरक्षा भी रहेगी। इस अवसर पर शुभम सोती फाउंडेशन की अध्यक्ष आशुतोष सोती व उपाध्यक्ष अनवारुल अब्बासी व फाउंडेशन के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।