लखनऊ। गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस पर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने झंडी दिखाकर किया। रैली में 300 से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। यह रैली कलाम सेन्टर से एरा विश्वविद्यालय तक निकाली गयी।
बीमारियों से बचाव
प्रो. अब्बास अली महदी ने कहा कि यदि आंखों के मरीज का समय से इलाज हो जाये तो चार में से तीन व्यक्तियों को अंधेपन से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लोगों को आकर्षित करते है जिससे लोगो में जागरुकता लायी जा सके एवं मोतियाबिंद तथा डायबिटिज एवं ब्लड प्रेशर से आंखों के प्रभाव एवं बीमारियों से बचाव किया जा सके।
नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कलाम सेंटर पर एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जिसके द्वारा आंखों की बीमारियों और अंधेपन से बचने के उपाय एवं सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्रों ने नारे लगाये और जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को आंखों से सम्बन्धित जानकारियां दी। केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम एवं रैली आम जनता के लिये लाभकारी है एवं कार्यक्रम के आयोजन के लिये उन्होने एरा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. अब्बास अली महदी की प्रंशसा की।
ये थे मौजूद
रैली के समापन पर एरा विश्वविद्यालय के मिनी ऑडोटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के डीन, फैकल्टी ऑॅफ पैरामेडिकल, प्रो. विनोद जैन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अब्बास अली महदी, प्रो. रियाज मेहदी, डीन, फैकल्टी ऑॅफ पैरामेडिकल, प्रो. एके शर्मा, डीन, फैकल्टी ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस, आप्टोमेटरी विभाग विभागाध्यक्ष डा. प्रगति गर्ग एवं रागिनी मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।
विजन 20-20
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. विनोद जैन ने विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा संचालित विजन 20-20 पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अंधेपन को रोकने का एक बड़ा कदम उठाया गया है जिसे प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के द्वितीय बृहस्पतिवार को विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया जाता हैं।