लखनऊ। मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिवार कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि अब पीएचसी-सीएचसी पर भी गर्भ निरोधक इंजेक्शन (अंतरा) लगाने की शुरुआत 11 जुलाई से होगी। अभी तक इंजेक्शन जिला महिला अस्पताल में ही लगाने की सुविधा थी। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दो बच्चों के बीच में कम से कम तीन वर्ष का अंतर रखने के लिए यह इंजेक्शन फ्री लगाया जाता है।
तीन माह तक गर्भ ठहरने की संभावना नहीं
उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन के लिए स्थायी विधि महिला व पुरुष नसबंदी, अस्थायी विधि गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम, कॉपर टी और प्रसव बाद कॉपर टी लगाना शामिल है। अब एक नई विधि गर्भ निरोधक इंजेक्शन (अंतरा) और गैर हारमोनल गोली ‘छाया’ का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। एक बार इंजेक्शन लगाने पर तीन माह तक गर्भ ठहरने की संभावना नहीं रहती है।
सुविधा शुरू की जा रही
विश्व जनसंख्या दिवस पर इसे प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी लगाने की सुविधा शुरू की जा रही है। ‘अंतरा’ इंजेक्शन और ‘छाया’ की शुरुआत 11 जुलाई-2017 को हुई थी। ‘अंतरा’ लाभार्थियों के पंजीकरण को एक हेल्पलाइन केयर लाइन के नाम से शुरू की गई है। इससे उनका फॉलोअप, काउंसलिंग व अन्य शंकाओं का समाधान किया जाता है। अब तक इससे 10 हजार से अधिक को पंजीकृत किया गया है। अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थी और आशा को 100-100 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा।
मातृ मृत्यु दर घटी
एनएचएम निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य सूचकांक में अपेक्षित सुधार हो रहा है। प्रदेश में मातृ मृत्यु दर घटकर प्रति लाख 201 हो गई है, जो पहले 285 थी। इसी तरहए नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे.4 के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की सकल प्रजनन दर (टोटल फर्टिलिटी रेट-टीएफआर) में भी गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में प्रदेश की सकल प्रजनन दर 2.7 है, जिसको राष्ट्रीय दर 2.1 तक लाना है।
रैली का शुभारंभ करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व जनसंख्या दिवस पर अपने आवास से जागरूकता रैली का शुभारंभ करेंगेए जो 1090 चौराहे पर समाप्त होगी। रैली में लगभग 5000 साइकिल व मोटर साइकिल सवार, पैरामेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस दौरान पीएफआई संस्था जनसमुदाय के बीच हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी।