लखनऊ। भाग-दौड़ की जिंदगी में थोड़ा व्यायाम और अच्छा खानपान दोनों ही जरूरी हैं इससे आपका दिल तन्दुरुस्त रहता है और आप लम्बी आयु जीते भी हैं। शनिवार को एसकेडी की सभी शाखाओंं में विश्व हार्ट डे मनाया गया। इस मौके पर निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि हम कई सालों से समाज में गुणात्मक शिक्षा व स्वस्थ एवं हष्ट-पुष्ट समाज के लिए कार्य कर रहे हैं।
समाज में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास हम अपने स्कूलों के माध्यम से एवं समाज को स्वस्थ रखने का प्रयास एसकेडी हास्पिटल के माध्यम से करने की निरंतर कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वर्ल्ड हार्ट डे पर एवं अन्य अवसर पर हम मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाते हैं, जिससे लोग लाभान्वित हो सकें। एसकेडी हास्पिटल में यह शिविर 30 सितम्बर को लगाया जा रहा है।