लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नेत्र विभाग के आडिटोरियम में शनिवार को अखिल भारतीय ओप्थाल्मोलॉजिकल सोसाइटी के तत्वधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
इसमें अकादमिक और शोध समिति ने पोस्ट ग्रेजुएट ओप्थाल्मोलॉजी प्रशिक्षण के लिए रिफ्रेश कोर्स के लिए विशेष कार्यशाला चलाई गई जिसमे यह कोर्स केजीएमयू को केंद्र के रूप में चुना गया है। इसके साथ ही किंग जॉर्ज कॉलेज के नेत्र विभागध्यक्ष डॉ विनीता जैन ने बताया कि यह तीसरा ऐसा कोर्स है जिसमें यूपी, राजस्थान, बिहार, सांसद छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के लगभग 80 पोस्ट ग्रेजुएट इस कोर्स से शामिल है।
नेत्र शिक्षा लाने में ऐसे प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के प्रभाव पर जोर दिया
इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का महत्व इस तथ्य से स्पष्ट है कि डॉ. राजनीश दुबे, मेडिकल एजुकेशन के प्रधान सचिव मुख्य अतिथि होने के लिए सहमत हुए। कुलगुरू प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने इस अवसर को आशीर्वाद दिया, निरंतर सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत भर के सभी संस्थानों में समान रूप से नेत्र शिक्षा लाने में ऐसे प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के प्रभाव पर जोर दिया।
प्रो. विनीता सिंह, एचओडी और कोर्स डायरेक्टर ऑफ ओप्थाल्मोलॉजी ने कोर्स पेश किया, इस बात पर जोर दिया कि ओप्थाल्मोलॉजी की सभी उप विशिष्टताओं को गहराई से कवर किया गया था। इस कार्यक्रम में केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट, डॉ नम्रता शर्मा, डॉ पी शर्मा, डॉ पीके पांडे, डॉ पार्थ विश्वास, डॉ. पोरवाल, डॉ संतोष उपस्थिति रहे।