
मेयो मेडिकल सेंटर में भर्ती मरीजों को विशेष सुविधा
उच्च कोटि की सुविधाओं व चिकित्सा उपकरणों से युक्त नए वार्ड के शुभारंभ अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि गोमतीनगर स्थित मेयो मेडिकल सेंटर में इलाज के साथ ही एक नए पहलू पर भी काम शुरू किया गया है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि बच्चें उच्च शिक्षा व नौकरी के लिए शहर से बाहर चले जाते हैं। ऐसे में घर में अकेले रहने वाले बुर्जुगों के अस्पताल में भर्ती होने पर सबसे बड़ी समस्या उनकी देखभाल की होती है। ऐसे में भर्ती मरीजों के लिए विशेष सुविधा शुरू की गयी है।
परिजनों को नहीं होगी परेशानी
अस्पताल में भर्ती होने वाले हर मरीज के साथ दो वेल ट्रेंन्ड केयर टेकर की सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा के लिए मरीज से कोई भी फीस नहीं लिया जाएगा। इस पहल से परिजनों को इस बात की चिंता नहीं होगी कि उनके मरीज की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। यह केयरटेकर 24 घंटें मरीज के साथ रहकर उनकी देखभाल करेंगे।
हेल्थ चेकअप की सुविधा भी उपलब्ध
- कम्प्लीट हीमोग्राम-400 रु.
- फास्टिंग ब्लड शुगर और पीपी-140 रु.
- लीवर फंक्शन टेस्ट- 550 रु.
- यूरिया- 150रु.
- क्रेटीनाइन-180रु.
- थाइरोइड-300रु.
- कलेस्ट्रोल-200रु.
- टीएसएच-500रु.
क्यों होता है हीट स्ट्रोक
हीट स्ट्रोक तेज धूप या अत्याधिक गर्म तापमान के कारण होता है। लेकिन हीट स्ट्रोक के कई और भी कारण होते हैं। शराब के सेवन से, उच्चरक्तचाप या अवसाद आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं से हीट स्ट्रोक होता है। निर्जलीकरण थाइरोइट में असंतुलन पैदा होना, शरीर की रक्त शर्करा में कमी आना मधुमेह के मरीजों में होता है।
हीट स्ट्रोक के लक्षण
गर्मी के दिनों में या तेज धूप में काम करने से यदि आपको चक्कर आने लगे या उल्टी जैसा होने लगे, आपका रक्तचाप अचानक से कम होने लग जाए, आपको तेज बुखार हो जाए।
हीट स्ट्रोक से बचने के उपाय
हीट स्ट्रोक से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप निर्जलीयकरण की अवस्था में न पहुंचे। निर्जलीयकरण से बचने के लिए अतिआवश्यक है कि आप अधिक पानी पीते रहें। अक्सर लोग तभी पानी पीते हैं जब उन्हें प्यास लगती है। लेकिन ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो पानी पीने के बजाए चाय य काफी पीने लगते हैं। लेकिन गर्मी के दिनों में इनका सेवन नुकसान देय होता है। इनकी बजाए फल का रस या नारियल पानी पीएं। इसका सेवन आपको हीट स्ट्रोक से बचाएगा।
गर्मी में बीमारी से बचने के बताए उपाय
इस दौरान डॉ. मधुलिका ने भीषण गर्मी में बीमारी से बचने के कुछ उपाय भी बताए। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि ज्यादा जरूरी न हो तो तेज धूप में निकलने से बचें। अगर धूप में निकलना जरूरी हो तो निकलने के समय टोपी या स्कार्फ से सर को ढकें। अगर संभव हो तो आंखो पर धूप से बचने वाला चश्मा लगा लें।
शरीर के तापमान से बचाव के उपाय
कच्चे आम का रस मानव शरीर का तापमान कम करने में बहुत ही प्रभावकारी माना जाता है। कच्चे आम का गुदा आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बहाल करने में बहुत ही मददगार होता है। http://www.healthehelp.com