बस्ती। कैली अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ एवं आरुष वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में होगा। यह शिविर सुबह 9 बजे सुबह से 1 बजे तक लगाया जाएगा। आपका दान किया हुआ रक्त अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा जाएगा। वह जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा।
18 से 60 वर्ष की आयु के लोग करें रक्तदान
रक्तदान को महादान कहा जाता है, क्योंकि ये जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि है। आपके रक्त का हर कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है। इसकी कमी की वजह से किसी की जान न जाए। आरुष वेलफेयर सोसाइटी की अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान 18 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी महिला या पुरुष कर सकता है। एक बार रक्तदान के बाद दूसरी दफा रक्त देने के लिए 90 दिन का फासला होना जरूरी होता है।