लखनऊ। 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को एरा विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कुलपति प्रो. अब्बास अली मेहदी ने किया। इसके बाद राष्ट्रगान किया गया। कुलपति ने समारोह में उपस्थित सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों व रक्षाकर्मियों सहित देश के अमर शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद एरा विश्वविद्यालय की पिछले एक साल की उपलब्धियों और कार्यों के बारे में अवगत कराया व विश्वविद्यालय में शुरू किए गए नए कोर्सों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।
प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र
इसके उपरान्त वार्षिक खेल प्रतियोगिता के उपलक्ष्य में विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया व प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहन दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने राष्ट्रगान सहित देशभक्ति के कई गीत प्रस्तुत किए। एरा विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन-मिएमएच रिजवी, रजिस्ट्रार-डॉ. अनु चन्द्रा, परीक्षा नियंत्रक-डॉ. तसलीम रजा, निदेशक अनुसंधान- प्रो. एएन श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक-डॉ. अरविन्द सिंह, उपचिकित्सा अधिक्षक-डॉ. खालिद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटि मेडिसिन विभाग के डा. मृनाल रंजन ने किया। समारोह के अन्त में आये हुए सभी चिकित्सकों कर्मचारियों व रक्षाकर्मियों को मिठाई का वितरण किया गया।