लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में रविवार को एक मरीज़ की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन मरीज़ की इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर फफक फफक कर रो रहे थे। उनके रोने की आवाज से अस्पताल में अफ रा तफ री मची रही। सीतापुर जनपद के सिंधौली, बसाईडीह निवासी सुमित ल बे समय से बुखार से पीडि़त था। 15 दिनों पूर्व उसे उसके परिजनों ने सीतापुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसे शनिवार को बलरामपुर अस्पताल के लिए रेफ र कर दिया गया। यहां शनिवार दोपहर को भर्ती कर कर लिया गया।
बेटे का इलाज सही ढंग से नहीं किया
रविवार को करीब 2 बजे दोपहर को उसकी मौत हो गयी। मौत से गुस्साए परिजनों ने खूब हंगामा किया हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत करा दिया। इस दौरान अपने बेटे की मौत पर संतलाल का रो रोकर बुरा हाल था। अस्पताल से ही गुजर रहे एक व्यक्ति ने जब संतलाल से मामले के बारे में पूछा तो वो फफक फफक कर रोने लगा। उसने बताया कि मेरे बेटे का इलाज सही ढंग से नहीं किया गया। काश उसका इलाज हो जाता तो वो जिंदा होता।
जान को खतरा बताते हुए किया रेफर
संतलाल ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल से पूर्व उसके बेटे का इलाज सीतापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां उससे इलाज के नाम पर 80 हजार तक वसूल लिए गए। जैसे ही अस्पताल प्रशासन को पता चला कि उसके पैसे खत्म होने वाले हैं उसने तुरंत मरीज की जान को खतरा बताते हुए बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।