
सिक्योरिटी गार्डाें ने मामला शांत कराया
वहीं सीनियर आॅपरेटर सोनू कुमार का कहना है कि एक युवक 1 बजे के बाद दिखाने आया था लेकिन देरी से आने के कारण उसका पर्चा नहीं बनाया गया। जिससे उसने आक्रोश में आईटी सेल में लगी कांच में तोड़फोड़ शुरु कर दी तभी जिससे उसके हाथ में गम्भीर चोट लग गई और वह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद आईटी ने सिक्योरिटी को सूचना दिया वहीं मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्डाें ने उसे पकड़ कर मामला शांत कराया।
कोई कार्रवाई नहीं की गई
बलरामपुर निदेशक ड़ाॅ. राजीव लोचन ने बताया कि एक युवक द्वारा आईटी सेल में तोड़फोड़ की थी जिसमें वह घायल भी हो गया है । साथ ही कहा की उस युवक ने उस कांच को बदलवाने की बात कही है। इसी कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर फिर भी उसने इस कांच को नहीं बदलवाया तो उस पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।