लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 5 चिकित्सा अधिकारियों को स्थानांतरित किये जाने के आदेश कर दिये हैं। यह जानकारी विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हेमन्त कुमार ने देते हुए बताया कि स्थानांतरित किये गये चिकित्सा अधिकारियों में डॉ संजीव कुमार को अपर निदेशक (पैरामेडिकल) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ, डॉ. राकेश दूबे को प्रमुख अधीक्षक मेरठ से अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बरेली, डॉ. प्रभुनाथ को अपर निदेशक (मुख्यालय) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर, डॉ. अरुण लाल मुख्य परामर्शदाता ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती से प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय गोण्डा तथा डॉ. उमेश कुमार सोनकर को अपर निदेशक (राष्ट्रीय कार्यक्रम) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से मुख्य परामर्शदाता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।