लखनऊ। आपातकालीन स्थिति में बचाव और राहत कार्य के लिए प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होती है। इसी सोच के साथ शुक्रवार को केजीएमयू के ट्रामा सर्जरी विभाग और जीवीके-ईएमआरआई द्वारा यहां एक कार्यशाला ‘आस’ का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षित किया गया
इस कार्यशाला में मेडिको और गैरमेडिको छात्रों को आपदा, दुर्घटना, बाढ़ और बम विस्फोट जैसी घटनाओं में घायलों के तत्काल उपचार और उनकी देखभाल के लिए प्रशिक्षित किया गया। एलआईसी की निदेशक डॉ. निर्मला पंत की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला का उद्देश्य मेडिको छात्रों प्रशिक्षण के जरिए पूरी तरह से उपचार व बचाव कार्य के लिए दक्ष बनाना था।
ये थे मौजूद
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रोफेसर संदीप तिवारी, केजीएमयू के विशेषज्ञों में डॉ. हेमलता, डॉ. प्रेमराज, डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. मोनिका कोहली, डॉ. विक्रम वर्मा, डॉ. सौम्य सिंह ने प्रशिक्षण दिया। वहीं समारोह के मुख्य अतिथि सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल थे। कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए गए।