लखनऊ। पीजीआई में रिपोर्ट को लेकर तीमारदार और वहां के कर्मियों में झड़प हो गई। यह मामला न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग का है। फिलहाल मामले की शिकायत र्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र यादव और महामंत्री धर्मेश कुमार ने संस्थान के निदेशक से लिखित में शिकायत की है। यह कोई पहला मामला नहीं है कई दिन तक रिपोर्ट न मिलने पर काउंटर पर मौजूद कर्मचारी से मरीज और उसके तीमारदार आए दिन कहासुनी करते हैं।
की जाएगी व्यवस्था
तीमारदारों का आरोप है कि डॉक्टर ने जांच के तीन बाद रिपोर्ट देने की बात कही थी, जबकि एक हफ्ते बाद भी रिपोर्ट नही मिली है। महामंत्री धर्मेश कुमार ने शिकायती पत्र के जरिये आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की हीलाहवाली की वजह से रिपोर्ट में एक हफ्ते से ज्यादा वक्त लग रहा है। कर्मियों की शिकायत पर महासंघ ने संस्थान प्रशासन से इसकी शिकायत की है। जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। ताकि मरीजों को तय समय पर रिपोर्ट मिल सके।