लखनऊ। पीजीआई में दिसंबर से मरीजों के लिए एक और सुविधा मिलने वाली है। पुरानी ओपीडी में बन रहे 125 बेड वाले वार्ड में छह विभागों के अलग-अलग मरीजों के वार्ड बनेंगे। प्रशासन ने वार्ड के लिए जरूरी उपकरणों की खरीदी भी शुरू कर दी है।
125 बेड वाले वार्ड
पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि पुरानी ओपीडी का कोई उपयोग न होने के चलते यहां 125 बेड वाले वार्ड को बनाने की योजना बनायी गई। यहां छह विभागों के वार्ड बनाए जा रहे हैं जिनके अभी तक अस्थायी वार्ड थे। प्रस्ताव भेजने के बाद सरकार से सहमति मिलने के बाद प्रशासन ने वार्ड का काम शुरू किया है। इस भवन में विभाग वार 25 से 35 बेड अलग-अलग वार्ड बनाएं जाएंगे।
इधर भी दें ध्यान
पीजीआई के सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि निर्माणाधीन भवन में जनेटिक्स, रेडियोथेरेपी, न्यूक्लीलर मेडिसिन, रेडियोलॉजी, पेन एंड पैलेटिव व मेडिकल ऑकोलॉजी विभाग के वार्ड बनेंगे।