मंत्री ने चिकित्सा विभाग के कसे पेंच, निरीक्षण कर दिये निर्देश
लखनऊ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनपद कानपुर देहात जुगराजपुर शिवली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सोमवार को शिलान्यास किया। उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर इस चिकित्सालय का नामकरण करने की घोषणा की।
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल के बनने से लोगों को फायदा होगा। इससे पहले लोगों को उपचार करवाने के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता था, जो जुगराजपुर से 20 किलोमीटर दूर है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल का काम जल्द ही निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा किया जाएगा।
डाक्टरों की संख्या बढ़ाई जा रही
कार्यक्रम को समम्बोधित करते हुए कहा कि ट्रामा सेन्टर अस्पतालों के लिए डाक्टर कम है जो डाक्टरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को विस्तार से बताते हुए कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र योजना का लाभ दिलाने में लाभार्थियों का सहयोग करेंगे। साथ ही इस योजना से आंगनबाड़ी और एएनएम को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का जो खर्च है उसमें अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरूरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 2011 की जनगणना के तहत पात्र गरीबों को चयनित कर स्वास्थ्य सुविधा से लाभ दिलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पं. दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धान्तों का पालन करते हुए समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मूलभूत सुविधाओं से लाभांवित करने के लिए खाद्य सुरक्षा योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि लागू की है साथ ही उन्होंने देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य व साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता मिशन व योगा को भी क्रियान्वित किया है।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में सांसद देवेन्द सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला शंखवार, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के शिलान्यास होने से यहां की गरीब जनता को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीब जनता के लिए हर एक संभव मदद कर रही है। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, सीएमओ डा. हीरा सिंह, अपर सीएमओ डॉ. बीपी सिंह आदि चिकित्साधिकारी व जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी को चेतावनी
कार्यक्रम से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्हें निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में साफ-सफाई नही मिली जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये तथा पुताई भी करायी जाये। साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन रखवाने की व्यवस्था की कराये जाने, अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित करने के लिए रेडियोलाजिस्ट व स्टाफ नर्सों की नियुक्ति के लिए पत्राचार करने, अस्पताल में बैड की स्थिति ठीक सही कराने, ट्रामा सेन्टर को चालू कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को चिकित्सालय द्वारा सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी जाये व बाहर से किसी भी प्रकार की कोई भी दवा खरीदने के लिए न लिखा जाए।